Search

राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का पदस्थापन

Ranchi: राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का पदस्थापन कर दिया है. कुमुद कुमार झा की सेवा ग्रामीण विकास विभाग से वापस लेते हुए उन्हें अगले आदेश तक अवर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पद पर पदस्थापित किया जाता है. वहीं प्रतीक्षारत पियूषा शालीना डोना मिंज की सेवा ग्रामीण विकास विभाग से वापस लेते हुए उन्हें अगले आदेश तक अवर सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया. इसे भी पढ़ें -मैं">https://lagatar.in/i-am-also-a-doctor-if-needed-i-am-ready-to-go-to-the-border-dr-irfan/">मैं

भी डॉक्टर हूं, जरूरत पड़ी तो सीमा में जाने को तैयार हूः डॉ इरफान
Follow us on WhatsApp